अरे बाप रे, गलत ले लिया...! कहते रहे लोग और पानी में समा गया ट्रक- टोंक का Shocking Video
राजस्थान के टोंक में बारिश के बाद कई जगहों पर समस्या सामने आ रही है। इस बीच ट्रक के डूबने का मामला सामने आया। ड्राइवर और सहायक ने इस दौरान तैरकर अपनी जान बचाई।
राजस्थान के टोंक में भारी बारिश के बाद ट्रक के डूबने का मामला सामने आया। घटना हमीरपुर रोड के पास से सामने आई। ट्रक के डूबने के बाद ड्राइवर और सहायक ने तैर कर अपनी जान बचाई। टोंक जिले में बाढ़ जैसे हालात होने पर आज और कल (6 और 7 जुलाई) स्कूल की छुट्टियां कर दी गई है। यहां कई स्कूल और शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जो जल स्रोतों के पास नजदीक है। इस बीच तमाम जगहों पर ओवरफ्लो की समस्या सामने आ रहे है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में बारिश का प्रभाव मेवाड़ इलाके में ज्यादा देखने को मिलेगा। उदयपुर संहिता आसपास के जिलों में 8 से 10 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वही राजस्थान के बाकी क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। 10 जुलाई को एक बार फिर मानसून के प्रबल होने पर राजस्थान में तेज बारिश होगी।