Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी
आज ईद-उल-फितर का मौका है. इस पाक मौके पर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की शाहजानि मस्जिद में ईद की नमाज अदा हुई. ईद-उल-फितर के मौके पर एक साथ कई लोगों ने सजदा किया. ईद के मौके पर जन्नती दरवाजा भी खोला गया, जिसको लेकर नमाज़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला.