सार
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया। अपनी मां के इलाज के लिए पैसे नहीं होने पर बेटे ने खौफनाक कदम उठाते हुए उन्हें मौत की नींद सुला दिया। सजा से बचने के लिए सांप से काटने की कहानी भी गढ़ दी लेकिन पोस्टमार्टम ने खोले राज।
भीलवाड़ा (bhilwara News). 21 साल के बेटे ने अपनी 40 साल की मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने परिवार को बताया कि मां को सांप ने काट लिया, वह अपनी मां को सरकारी अस्पताल लेकर भी पहुंचा और वहां जांच पड़ताल में उसने कहा कि मां को सांप ने काट लिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब खुलासा हो गया। अब पुलिस ने हत्या के मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
भीलवाड़ा में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि रहड गांव में रहने वाले रुस्तम ने अपनी मां शहनाज बानो की हत्या कर दी थी। दरअसल शहनाज बानो कुछ समय से बीमार थी। परिवार के पास इतना पैसा नहीं था कि वह शहनाज का इलाज करा सके। रुस्तम के पिता कुछ समय से घर में ही थे, कोई कामकाज नहीं करते थे। इस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।
मर्डर छुपाने के लिए सांप काटने की बताई बात
इस बीच मां की दवाइयों का पैसा नहीं था। गुरुवार शाम रुस्तम ने अपनी मां का गला दबा दिया और जान ले ली। उस समय रुस्तम के पिता किसी काम से बाहर गए थे। उसके बाद पैर के नजदीक सांप के काटने के निशान जैसे घाव बना दिए, ताकि लोगों को लगे कि मां को सांप ने काट लिया । उसके बाद वह अपनी मां को लेकर इलाज के नाम पर अस्पताल भी पहुंचा, लेकिन अब शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई ।
इस बीच रुस्तम के मामा ने पुलिस को सूचना दी थी कि बहन की संदिग्ध मौत हुई है । शनिवार रात पुलिस ने रुस्तम को हिरासत में ले लिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आज पुलिस ने रुस्तम को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि मां का इलाज कराने के पैसे नहीं थे । मां तड़पती रहती थी और हम कुछ नहीं कर पा रहे थे । इसीलिए मैंने मां को मार दिया। मां को मारने के बाद बहुत दुख हुआ , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें- इस बहू को ससुराल वालों ने क्यों दी तालिबानी सजा, गर्म सलाखों से दागा और तोड़ दिए दांत