Chittorgarh Rape Murder: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में 18 वर्ष से कम उम्र की कक्षा ग्यारह की लड़की से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी युवक भूपेंद्र फरार है। पुलिस जांच में गैंगरेप की संभावना पर भी नजर है। परिवार में शोक का माहौल है। 

Chittorgarh Crime News :खबर राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले से है। रेप के बाद मर्डर का मामला सामने आ रहा है। लड़की की उम्र 18 साल से कम है। वह बैग लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। कल शाम से ही परिवार के लोग उसे तलाश रहे थे, रात में किसी दूसरे मौहल्ले में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस पहले तो पहचान नहीं कर सकी। आज सवेरे जब पहचान हुई तो हंगामा मच गया। मुर्दाघर के बाहर फोर्स तैनात की गई है। मामले की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है।

मासूम बाजार का बोलकर घर से निकली थी

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की कल दोपहर से अपने घर से गायब थी। वह परिवार को बाजार जाने और वापस लौटने की कहकर निकली थी। उसका शव निम्बाहेडा इलाके में एक पॉश कॉलोनी के पास सड़क पर मिला था। कमर और शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की तो पता चला किशोरी एक युवक के साथ थी और सहज थी।

मथुरा हाईवे पर भीषण हादसा: भरतपुर के 3 कांवड़ियों की मौत, दहला देने वाला था मंजर

रिपोर्ट के बाद शाकिंग खुलासा

वह नजदीक की एक कॉलोनी में युवक के साथ एक कमरे में गई थी और बाद में वहां से निकल गई थी। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है। परिवार ने रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा किया जा सकेगा। लेकिन इस बीच युवक की पहचान कर ली गई है। वह निम्बाहेडा इलाके का ही रहने वाला है।

चित्तौडगढ़ पुलिस ने बताया क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि युवक फरार चल रहा है। उसका नाम भूपेन्द्र बताया जा रहा है। जिस युवक के कमरे में वह किशोरी को लेकर गया था, पुलिस ने उससे भी पूछताछ की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि जिस रूप में भूपेन्द्र किशोरी को लेकर गया था, वह आरोपी युवक का दोस्त है। पुलिस पूछताछ करने की कोशिश कर रही है कि किशोरी से गैंगरेप किया गया है या उसके साथ सिर्फ भूपेन्द्र ने ही गलत काम किया है।

बीकानेर में घरेलू विवाद का भयावह रूप: पति की गर्दन कटी और दर्दनाक मौत