JD Vance Jaipur Visit LIVE Updates : पहलगांव हमले के बाद जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके होटल को चारों ओर से घेर लिया गया है और 24 अप्रैल तक सभी बुकिंग रद्द कर दी गई हैं
जयपुर. अमेरिकी कमांडोज अलग से जयपुर पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद अलर्ट जयपुर तक आ पहुंचा है। जयपुर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पहले ही उनकी सुरक्षा में सात आईपीएस समेत 2200 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। अब इनकी संख्या को और बढ़ा दिया गया है। जिस होटल में वे ठहरे हैं, उसे चारों ओर से घेर लिया गया है। हांलाकि आज सवेरे वेंस जयपुर से विशेष विमान लेकर आगरा पहुंचे हैं और उसके बाद दोपहर करीब एक बजे के आसपास वे वापस जयपुर पहुंच रहे हैं। उनकी वापसी गुरुवार को है।
जयपुर की रामबाग पैलेस में 24 अप्रेल तक बुकिंग रद्द
दरअसल, अमेरिकी उप राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा में पहले ही बेहद सख्त है। जयपुर यात्रा के दौरान सात आईपीएस और करीब 2200 पुलिसकर्मी पहले ही तैनात किए गए हैं। लेकिन कल देर रात उनकी सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। जिस होटल में वे ठहरे हैं उसे चारों ओर से घेर लिया गया है। होटल में वेंस और उनके परिवार के अलावा सिर्फ होटल स्टाफ ही है। बाकि 24 अप्रेल तक सभी तरह की बुकिंग पहले ही रद्द की जा चुकी है।
जयपुर की रामबाग पैलेस का एक रात का किराया 10 लाख रुपए
उप राष्ट्रपति इससे पहले मंगलवार को आमेर किले के दौरे पर थे। उनका और परिवार का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने परिवार का स्वागत किया। वेंस और उनका परिवार जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में ठहरे हुए हैं। होटल का सबसे महंगा और लग्जरी सुईट बुक किया गया है। जिसका एक ही रात का किराया करीब दस लाख रुपए तक है। आज दोपहर में वेंस और फैमिली जयपुर के सिटी पैलेस का दौरा करने वाले हैं। सिटी पैलेस में जयपुर पूर्व राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी और उनका परिवार वेंस फैमिली का अभिवादन करेगा।
