Rajasthan में IPS अफसर के डांस ने बांधा समा, सलमान, शाहरुख और ऋतिक को भी भूल गए लोग - Watch Video

राजस्थान में मंगलवार को होली के अगले दिन पुलिसकर्मियों के द्वारा होली खेली गई। इस दौरान आईपीएस की ओऱ से किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

/ Updated: Mar 26 2024, 03:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में आज पुलिस होली मना रही है।  होली पर अलग-अलग जिलों के एसपी अपने पुलिस साथियों के साथ पुलिस थानों में और पुलिस लाइन में होली खेल रहे हैं । होली के दौरान अलग-अलग डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं।  जयपुर में पुलिस लाइन में डीजी यू आर साहू और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने अपने साथियों और पुलिस कांस्टेबल्स के साथ जमकर होली खेली और शानदार डांस किया।

लेकिन पूरे राजस्थान में जो डांस सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है वह अलवर जिले के एसपी का है।  अलवर जिले में एसपी आनंद शर्मा ने पुलिस लाइन में जो डांस किया उसे देखने के लिए भीड़ लग गई । सिपाही जो होली खेल रहे थे वह होली खेलना भूल गए और आईपीएस अफसर का डांस देखते ही रह गए। लोगों ने कहा कि आईपीएस आनंद शर्मा ने डांस की मानो ट्रेनिंग ली हो,  उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर्स को पछाड़ दिया।  आईपीएस आनंद शर्मा अलवर में ही प्रोबेशन टाइम में लगे हुए थे और अब पहली पोस्टिंग उन्हें अलवर में ही मिली है । उन्होंने ऐसा जबरदस्त डांस किया,  एक भी बीट मिस नहीं की। चार गानों पर डांस करने के बाद भी वंस मोर,  वंस मोर की आवाज़ पुलिस लाइन में गूंजती रही।

Read more Articles on