सार

सड़क पर चलती गाड़ी का स्टे​रिंग छोड़कर स्टंट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ उसके पास से थार गाड़ी भी जब्त कर ली है। जिससे वह स्टंट करता था।

झालावाड़. सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वाले आरोपी इस्माइल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ स्टंट में उपयोग की गई थार को भी जब्त कर लिया है। युवक स्टंट कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था। इससे लोगों की जान को भी खतरा था। बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों की जान खतरे में डालकर रील बनाना गलत

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मुख्य सड़कों पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन की स्टेरिंग छोड़कर छत पर चले जाना और वाहन के ऊपर आतिशबाजी रखकर चलाना जैसे स्टंट की रील बना सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने के लिए वायरल की जा रही है। रील बनाने के जुनून में चालक अपनी जान को तो दांव पर लगाता ही है आम लोगों की जान को भी ख़तरे में डालता है।

केस दर्ज करने के निर्देश

एसपी तोमर ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके तहत थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर दो वाहन चालकों की पहचान कर उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं।

थार से स्टंट के कई वीडियो

गिरफ्तार आरोपी इस्माइल चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर थार जीप के साथ में रोड पर ऐसे ही कई खतरनाक स्टंट वाले वीडियो वायरल कर रखे हैं। इसी के साथ एक अन्य वाहन चालक मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत द्वारा भी इसी प्रकार चलती गाड़ी में स्टेयरिंग छोड़ कार के ऊपर चढ़कर स्टंट करने की रील सोशल मीडिया पर वायरल की गई।

यह भी पढ़ें : UP : विधवा म​हिला से युवक ने किया ऐसा वादा, फिर कभी नहीं कर सकी उसे मना

स्टंटबाजों को किया जा रहा गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। एसएचओ कोतवाली चंद्र ज्योति शर्मा मय टीम द्वारा आरोपी इस्माइल चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त थार जीप जप्त की गई। फरार चल रहे दूसरे आरोपी मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : ये कैसी बेटी, प्रेमी के लिए भाई और बाप के टुकड़े कर फ्रिज में ठूंसे