Jhalawar shocking News : राजस्थान में एक लड़की ने प्यार के लिए परिवार को नींद की गोली देकर घर लूट लिया। भागने ही वाली थी कि अचानक एक रिश्तेदार आ गया और पूरा प्लान फेल हो गया।
Jhalawar shocking News : खबर राजस्थान के झालावाड़ जिले से है। प्यार के लिए अपने ही घर वालों को पॉयजन देने के बाद बेटी ने घर साफ कर दिया। वह फरार होने ही वाली थी कि तभी कोई रिश्तेदार अचानक घर आ गया और पूरा प्लान चौपट हो गया। अंदर देखा तो कई लोग बेहोश पड़े थे। बाद में अन्य रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को जानकारी दी। उधर लव स्टोरी में ऐसा भारी ट्वीस्ट आया कि प्रेमी ही अरेस्ट हो गया। मामला रटलाई थाना इलाके का है।
15 साल की लड़की का यह पूरा कारनामा
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के एक क्षेत्र में रहने वाली पंद्रह साल की लड़की का यह पूरा कारनामा है। पता चला कि वह कई सप्ताह से अपने परिजनों को नींद की दवा चाय में मिलाकर पिला देती थी। जब पूरा परिवार गहरी नींद में होता था तो वह अपने प्रेमी को बुलाती और दोनों संबध बनाते थे। लेकिन कुछ दिन से लड़की ने फरार होने का प्लान बनाया और इसके लिए प्रेमी ने साथ दिया।
अपने लवर के कहने पर पूरी जिंदगी कर ली तबाह
प्रेमी के कहने पर उसने अपने परिवार को चाय में नींद की ज्यादा दवाई दे दी और जब सब गहरी नींद में चले गए तो वह घर से हजारों रुपए और लाखों रुपयों का जेवर समेटकर निकल गई। लेकिन किसी रिश्तेदार ने उसे घर से बाहर आते देख लिया और बाद में वह उसे अपने साथ घर के अंदर लाया। इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। जहां तीन की हालत अभी सीरियस है।
