Shahnaaz Akhtar : टीका चंदन लगाकर मुस्लिम गायिका ने गाया तगड़ा भजन, झूमने को मजबूर हो गए लोग

राजस्थान में मुस्लिम गायिका शहनाज अख्तर ने भजन सुनाया। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी काफी उत्साहित नजर आए। भाव विभोर होकर जयकारे भी लगाए।

Share this Video

ख्वाज साहब की नगरी यानी अजमेर में खाटू श्याम के भजनों की धूम मच गई। अजमेर के मदार गेट पर श्याम प्रेम मंडल की ओर से इस तरह का आयोजन किया गया। खास बात ये रही कि ख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर ने ऐसे भजन सुनाए कि सुनने वालों की भीड़ काफी देर बैठी रही। भक्त झूमते नजर आए। इस आयोजन के दौरान शहनाज अख्तर ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी समेत कई भजन गाए और लोग पूरी तरह से भावविभोर नजर आए। उत्साहित लोगों ने खाटू श्याम और प्रभु राम के जयकारे भी वहां पर लगाएं। 

Related Video