जयपुर. राजस्थान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इनकम टैक्स विभाग ने तोबड़तोड़ रेड डालते हुए प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की है। टीम को करोड़ों नहीं, बल्कि अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है। यह काली कमाई जयपुर के कारोबारियों ने एक सुरंग में छिपा रखी थी। इस तहखाने से सोने की मूर्तियां, हीरे, कीमती स्टोन और भी कई बहुमूल्य पदार्थों के बारे में जानकारी मिली हैं।बता दें कि आयकर विभाग ने सर्राफा कारोबारी, दो रियल स्टेट डेवेलपर के यहां छापा मारा है।