सार

राजस्थान में बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्थिति की समीक्षा की और विशेष ओपीडी चलाने के निर्देश दिए हैं।

जयपुर। राजस्थान में इस बार डेढ़ महीने तक तेज बारिश हुई। अब एक बार राजस्थान में बारिश का दौर तो थम चुका है लेकिन अब राजस्थान में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिस सरकारी अस्पताल में पहले ओपीडी 1000 से कम रहती थी वहां अब तीन से 3 से 4 हजार ओपीडी पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

हेल्थ मिनिस्टर ने की समीक्षा बैठक

ऐसे में राजस्थान के मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह ने हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों की मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने बीमारियों को लेकर स्पेशल OPD चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों की छुट्टी रद्द कर दी है।

मौसमी बीमारियों को लेकर किया अलर्ट

हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह का कहना है कि मौसमी बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखते हुए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य के बड़े अस्पताल में मौसमी बीमारियों के लिए स्पेशल ओपीडी का संचालन किया जाएगा। मेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। लेकिन वह बहुत जरूरी स्थिति में अनुमति के बाद ही अवकाश ले सकेंगे।

डाक्टरों से अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा

मंत्री का कहना है कि यह अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह अस्पताल में भर्ती मरीजों से जाकर मिले। इसके साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखें कि किसी भी मरीज को दवा, बेड और उपचार की कमी नहीं हो। मेडिकल स्टाफ के अलावा डॉक्टर भी आवश्यक रूप से अस्पताल में मौजूद रहे।

मौसमी बीमारियों के लिए जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर

आपको बता दे कि मौसमी बीमारियों को लेकर जयपुर के कंट्रोल रूम 0141-2225624 पर बीमारियों से मिली संबंधित शिकायत का 24 घंटे में निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों में रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है।

 

ये भी पढ़ें...

ये होटल दुनिया की 50 बेस्ट होटल्स में शामिल, जानें इसकी खासियत!

11वीं के बाद हर साल मिलेंगे 15,000 रूपए, जानें कैसे और किसे होगा लाभ?