सार
राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद लगातार बिजली कटौती हो रही है। जिसके कारण लोगों की जान आफत में पड़ी है। ऐसे में अब उर्जा मंत्री ने बिजली कटौती के लिए पूर्व सीएम को जिम्मेदार बताते हुए निशाना साधा है।
जयपुर. राजस्थान में इस तेज गर्मी के बीच इस बार बिजली कटौती की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। हालात यह है कि राजधानी जयपुर जैसे शहर में कई इलाकों में 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी और मंत्री इस बात को हमेशा नकारते आ रहे हैं।
2 करोड़ बिजली लौटानी पड़ रही
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में जितनी जनता की डिमांड है उतनी बिजली है लेकिन यह बिजली हमें दूसरे प्रदेशों को लौटानी पड़ रही है। राजस्थान को रोजाना करीब 2 करोड़ यूनिट बिजली अन्य प्रदेशों को लौटानी पड़ रही है।
कांग्रेस सरकार ने दूसरे राज्यों से ली थी बिजली
यदि यह बिजली नहीं लौटानी पड़े तो राजस्थान में प्रतिदिन की डिमांड का ज्यादातर हिस्सा तो पूरा होगा। दरअसल पूर्व की कांग्रेस सरकार ने रबी के सीजन में फसल उगाने, कृषिके लिए करीब 34800 लाख यूनिट बिजली दूसरे राज्यों से ली थी इस वजह से अब वह लौटानी पड़ रही है। राजस्थान को यह बिजली अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक मिली थी। जो अब मार्च से जुलाई तक वापस लौटानी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें : पति और जीजा दोनों से संबंध बनाती थी साली, बड़ी बहन का पति बन गया था खास
डिमांड के अनुसार नहीं हो रही बिजली सप्लाई
हालांकि राजस्थान में डिमांड के मुताबिक बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है। लेकिन ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि पिछली सरकार ने 5 साल में राजस्थान में बिजली तंत्र को मजबूत करने के लिए कोई भी काम नहीं किया। लेकिन हमने सत्ता में आने के साथ ही अब प्रयास शुरू कर दिए हैं कि आगामी 5 सालों में राजस्थान बिजली का सरप्लस राज्य बन जाए।
यह भी पढ़ें : स्वाती मालीवाल की 10 खूबसूरत फोटो और 10 पाइंट में समझे पूरा केस