Rajasthan Ghoomar Festival 2025 : राजस्थान की लोक परंपराओं का प्रतीक घूमर महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ।  जयपुर में डिप्टी सीएम और पर्यटन-कला मंत्री दीया कुमारी ने भव्य नगाड़ा बजाकर इसकी शुरूआत की। 

पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका राजस्थान क लोक परंपराओं का प्रतीक घूमर महोत्सव 2025 का का आज बुधवार को जयपुर में आगाज हुआ। इस मौके पर राजस्थान की डिप्टी सीएम और पर्यटन-कला मंत्री दीया कुमारी ने भव्य नगाड़ा बजाकर इसका शुभारंभ किया। महोत्सव की शुरूआत घूमर की सबसे प्राचीन शैली की प्रस्तुति 'एक बार हो पिया जयपुर शहर पधार जो...' गीत से हुई। इस दौरन जयपुर में करीब 15 सौ महिलाओं ने घूमर किया।

6 हजार महिलाएं ने किया घूमर

बता दें कि घूमर महोत्सव 2025 के दौरान पूरे राजस्थान में 6 हजार एक सौ महिलाओं ने घूमर डांस किया। यह अद्भुत नजारा देकने लायक था। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। रिकॉर्ड्स का यह सर्टिफिकेट उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को दिया गया। नृत्य के दौरान सभी महिलाएं रंग-बिरंगी राजपूती पोशाक में सजी धजी नजर आईं। सभी ने पारंपरिक वेशभूषा में राजस्थानी लोकगीतों पर संस्कृति और कला को जीवंत किया।

डिप्टी सीएम दीया कुमार ने किया माताओं और बहनों का स्वागत

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने घूमर महोत्सव की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा-राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और हमारी लोक परंपराओं को समर्पित प्रदेश के पहले 'घूमर महोत्सव 2025' में सभी माताओं और बहनों का हार्दिक स्वागत है। आइए, इस अद्वितीय लोकनृत्य की सुंदरता को साथ मिलकर संजोएँ और उत्सव की इस छटा में सहभागी बनें।

Scroll to load tweet…