shocking crime news in jaipur : जयपुर में एक युवक ने बीच सड़क ब्लेड से अपना गला काटकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने एक महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद लोगों ने उसे पीटा था।
जयपुर, जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां झोटवाड़ा इलाके में लड़के ने बीच सड़क अपना गला काट दिया। गले से काफी देर तक खून बहता रहा, लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंचती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके पास मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान आनंद के रुप में हुई है। वह अलवर का रहने वाला बताया जा रहा है।
अश्लील हरकत की वजह से हुई दर्दनाक मौत
पुलिस ने बताया कि जोशी मार्ग के नजदीक की यह घटना है। आज सवेरे जब जोशी मार्ग पर सफाई कर्मचारी सड़क की सफाई कर रहे थे तो वहां पर एक महिला सफाई कर्मचारी भी थी। बताया जा रहा है कि आनंद उसके पास आया और उससे अश्लील बातचीत की। उसने पहली बार तो इग्नोर कर दिया। बाद में जब उसने गलत हरकत की तो अन्य साथी कर्मचारियों ने आनंद को पकड़ा और उसे पीट दिया।
कटी गर्दन से खून ऐसा बहा जैसे नल से पानी बह रहा हो
कुछ देर आनंद सड़क के नजदीक ही बैठा रहा और बाद में अपनी जेब से ब्लेड निकालकर उसने खुद का गला काट दिया। गले से ऐसे खून बहता रहा मानों किसी ने नल खोल दिया हो। कुछ देर में वह अचेत हो गया। बाद में जब अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उसकी जान जा चुकी है। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। आसपास के लोगों से इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
