सार
राजस्थान के बीकानेर जिले में तीन लोगों की गहरे पानी में समाने से मौत हो गई। एक विक्षिप्त महिला ने पहले मासूम के साथ कुंड में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए परिवार की दूसरी महिला भी कूदी लेकिन तीनों डूब गए।
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की गलती के कारण हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। इनमें 2 साल का मासूम भी शामिल है। दरअसल विक्षिप्त महिला अपने 2 साल के भांजे को लेकर पानी में कूद गई जिसे बचाने के लिए महिला की छोटी बहन गई तो वह भी पानी में डूब गई।
दो साल के मासूम के साथ कुंड में कूदी महिला
पुलिस को धीरदेसर चोटियान गांव के रहने वाले गौरीशंकर ने बताया कि उसकी मां परमा पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इसने 2 साल के अपने भांजे को लेकर कुंड में छलांग लगा दी। इस दौरान जब बच्चा रोने लगा तो उसके रोने की आवाज सुनकर गौरीशंकर की बहन राजू उन्हें बचाने के लिए दौड़ी लेकिन तब तक दोनों पानी में डूब चुके थे। इन्हें बचाने के लिए राजू ने भी पानी में छलांग लगाई लेकिन वह उन्हें नहीं बचा पाई और खुद भी गहरे पानी में समा गई।
पढ़ें पहाड़ी बाबा के उर्स में आए 6 बच्चे नहाते समय चंबल में बहे, तीन को बचाया...बाकी गहरे पानी में समाए
कुंड में उतराते मिले तीन शव
स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वह कुंड के पास पहुंचे जहां तीनों के शव पानी में उतराते मिले। वहीं पुलिस का कहना है कि हो सकता है मामला सुसाइड का हो। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
पढ़ें शादी की शहनाई से पहले 2 परिवार में मातम, कोटा में जीजा-साले की दर्दनाक मौत
परिजनों की माने तो विक्षिप्त महिला परमा का पिछले लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। पहले भी उसने कई बार खुद को मारने के लिए ऐसी हरकतें की थीं। महिला को कई बार डॉक्टर को दिखाया गया लेकिन उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं हो सकी।