BSP के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है Mayawati का फैसला, क्यों हुई Akash Anand की वापसी - Watch Video
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को एक बार फिर से उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इसी के साथ आकाश को तमाम पदों की जिम्मेदारी फिर से दे दी गई है।
आकाश आनंद को एक बार फिर से मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। इससे पहले बसपा ने जब स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी तो उसमें भी आकाश का नाम था। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने आकाश को अपरिपक्व बताकर उत्तराधिकारी समेत तमाम अहम पद छीन लिए थे। आकाश पर यह एक्शन उस दौरान हुआ था जब उन्होंने चुनावी सभाओं के दौरान बीजेपी को लेकर कड़े बयान दिए थे। आकाश के हटाए जाने के बाद समर्थकों में नाराजगी भी नजर आई थी। हालांकि उस समय मायावती ने उस नाराजगी पर गौर नहीं किया औऱ इसका खामियाजा बसपा को चुनाव में भुगतना पड़ा। हालांकि चुनाव के बाद मायावती ने फिर से आकाश के पद उन्हें वापस कर दिए हैं। मायावती के इस फैसले के पीछे लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को ही बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि आकाश की वापसी बसपा और मायावती के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।