मंगेश एनकाउंटर: CM योगी ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, मंच से किसे दिया अल्टीमेटम

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगेश यादव एनकाउंटर पर करारा जवाब दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे जिसके बाद सीएम योगी ने यह जवाब दिया। उन्होंने मंच से अपराधियों को अल्टीमेटम भी दिया।

/ Updated: Sep 08 2024, 04:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। इन सवालों के जवाब सीएम योगी के द्वारा मंच के माध्यम से दिए गए। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी में क्या होता था? यहां हर जिले में माफियाओं की समानांतर सरकार चलती थी। इस दौरान उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र भी किया। 

उन्होंने बताया कि किस तरह से कार्यकर्ता के साथ हुई घटना के बाद पूर्व में मुझे आंदोलन के लिए यहां आना पड़ा था। अब एक-एक करके माफिया कहां चले गए ये आप लोग जानते हैं। जो लोग पर्व और त्योहार में विघ्न डालते थे वो भी चले गए। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले गायब हो गए। जो बचे हैं वो भी अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे होंगे। पहले जो जितना बड़ा गुंडा माफिया होता था उसे सपा में उतना बड़ा ओहदा मिलता था। 2017 के पहले पुलिस भागती थी और अब गुंडा माफिया भागता है और पुलिस उसको दौड़ाती है। सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए। सत्ता विरासत में मिल सकती है बुद्धि विरासत में नहीं मिल सकती। सीएम योगी ने कहा कि जब कोई माफिया मारा जाता है तो ये ऐसे चिल्लाते हैं जैसे पुलिस ने इनकी दुखती हुई नब्ज पर उंगली रख दी हो। सीएम योगी ने पूछा जो डकैत मुठभेड़ में मारा गया वह जहां घटना कर रहा है वहां ग्राहक बैठे हैं। ग्राहकों को गोली मार देता तो उनकी जान को समाजवादी पार्टी वापस कर पाती। वह किसी भी जाति के हो सकते थे। ग्राहक यादव और दलित भी हो सकते थे।