'देश नहीं करेगा स्वीकार...' बृजभूषण शरण सिंह ने औरंगजेब को बताया क्रूर आतंकी
नागपुर में हुए बवाल पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की प्रशंसा करना गलत है। यह देश औरंगजेब को स्वीकार नहीं करता है। औरंगजेब क्रूर आतंकी है उसने सिर्फ हिंदू नहीं मुसलमानों पर भी आतंक किया। संभल में मेले के रोके जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मामले में प्रशासन जो उचित होगा वह करेगा।
Read More