किशनगंज में Tejashwi Yadav ने अमित शाह की धमकी का दिया जवाब

Share this Video

किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता हाट मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में तेजस्वी यादव ने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव आते ही विरोधी सिर्फ लालू प्रसाद यादव और उन्हें गाली देने लगते हैं। शाह की उस टिप्पणी का जवाब देते हुए — जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को सबक सिखाया जाएगा — तेजस्वी ने जोश से कहा, “हम बिहारी हैं, डरेंगे क्या? एक बिहारी सब पर भारी।” उनके इस बयान ने भीड़ में जोश भर दिया और सभा के माहौल को पूरी तरह चुनावी तेवर में बदल दिया।

Related Video