
Meerut Toll Plaza पर Indian Army के जवान की पिटाई, अब जमकर हुआ बवाल
यूपी के मेरठ में टोल पर सेना के जवान की पिटाई का मामला सामने आया था। यह घटना मेरठ करनाल हाईवे क भूनी टोल प्लाजा पर हुआ। जवान छुट्टी पूरी कर जा रहा था इसी बीच टोलकर्मियों ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा। जवान को बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद अगले दिन सोमावार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर नाराजगी जताई और घटना में एक्शन की मांग की।