मनमुटाव या कुछ और? पहली बार केशव प्रसाद मौर्य ने 'डायरेक्ट' CM योगी से पूछा सवाल
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से लिखा गया एक पत्र चर्चाओं में है। माना जा रहा है कि यह पत्र लिखकर उन्होंने योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है।
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। कई बार मनमुटाव के संकेत मिल चुके हैं। संगठन को सरकार से बड़ा बताकर मौर्या ने योगी को पहली बार आड़े हाथों लिया था। इतना ही नहीं, दिल्ली का कई बार दौरा करके और आलाकमान से मिलकर उन्होंने यह दिखा दिया कि उनके ऊपर भी हाथ है। टशन का एक उदाहरण अभी हाल ही में मिला। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर एक मिटिंग हुई, लेकिन इसमें भी डिप्टी सीएम नदारत रहे। अब उन्होंने योगी के विभाग को एक लेटर लिखकर कड़ा सवाल पूछा है। लोग कह रहे हैं कि यह सवाल डायरेक्ट योगी से पूछा गया है। संविदा और आउटसोर्सिंग की भर्तियों में रिजर्वेशन में नियमों को किस हद तक लागू किया गया है, इसको लेकर उन्होंने कार्मिक विभाग के मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी से सवाल किया है। यह लेटर उन्होंने 15 जुलाई को लिखा था। आपको बता दें, नियुक्ति और कार्मिक विभाग योगी के पास है। माना जा रहा है कि वह सीधे सीएम से सवाल पूछ रहे हैं।