Madhu Singh Suicide Or Murder : लखनऊ में 32 वर्षीय मधु सिंह की संदिग्ध मौत ने दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पति पर हत्या और क्रूरता के आरोप, पोस्टमॉर्टम में फांसी से मौत की पुष्टि, पुलिस कर रही गहन जांच।
Merchant Navy Officer Arrested : लखनऊ के एक शांत से मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता की लाश उसके घर में फंदे से लटकती मिली। चंद महीने पहले ही धूमधाम से हुई शादी अब एक क्रूर रहस्य में तब्दील हो चुकी है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज के लिए की गई साजिशन हत्या है।
5 महीने पहले हुई थी शादी, अब मिला शव
32 वर्षीय मधु सिंह की शादी 25 फरवरी को मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर अनुराग सिंह से हुई थी। अब 6 अगस्त को उसका शव लखनऊ स्थित घर में फंदे से लटका मिला। जहां पति आत्महत्या का दावा कर रहा है, वहीं मधु के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP में 7 दिन का अल्टीमेटम! बच्चों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं! यूपी में जर्जर स्कूलों की उलटी गिनती शुरू
शादी से पहले ही मांगे गए थे 15 लाख रुपये, सामने आए WhatsApp चैट
मधु के परिवार का आरोप है कि अनुराग ने शादी से पहले ही 15 लाख रुपये की दहेज की मांग रखी थी। व्हाट्सएप चैट में ये सामने आया है कि जब मधु के पिता ने केवल 5 लाख देने की बात कही, तो अनुराग ने कहा, “150 बराती ही होंगे, लेकिन दहेज कम नहीं होगा।”
पहले होली पर हुई थी मारपीट, फिर दी गई पूरी रकम
शादी के कुछ ही हफ्तों बाद, होली के बाद अनुराग ने पहली बार मधु के साथ हाथापाई की। इसके बाद मधु अपने मायके लौट आई। मधु के पिता ने डर और सामाजिक दबाव में आकर पूरी रकम अदा की, जिसके बाद अनुराग उसे वापस ले गया।
मधु की बहन प्रिया ने बताया कि अनुराग उसे किसी से बात नहीं करने देता था। "वो फोन, कॉल रिकॉर्ड और ऑनलाइन ऑर्डर तक चेक करता था। बाहर जाते ही मधु जल्दी-जल्दी हमसे बात करती थी।" आखिरी बातचीत में मधु ने बताया था कि अनुराग ने उसे फिर पीटा, क्योंकि उसने शराब की बोतल ठीक सामने नहीं रखी थी।
अफेयर, गर्भपात और होटल की रात
मधु के पिता ने आरोप लगाया है कि अनुराग का अपनी पुरानी प्रेमिका के साथ संबंध था। 31 जुलाई को वह उसी प्रेमिका के साथ एक होटल में रुका। मधु गर्भवती भी थी, लेकिन उस पर गर्भपात का दबाव बनाया गया। 3 अगस्त को मारपीट हुई और 4 अगस्त को उसकी मौत की सूचना मिली।
पुलिस जांच में पता चला है कि अनुराग ने दोपहर करीब 12 बजे 112 नंबर पर कॉल किया, लेकिन मधु के परिवार को इसकी सूचना 4:30 बजे दी गई। इसी दौरान उसने मेड को भी मैसेज कर आने से मना किया, पर वह फिर भी आ गई और दरवाजे पर घंटी बजाती रही।
पति गिरफ्तार, पुलिस कर रही गहन पूछताछ
पुलिस ने आरोपी अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में वह आत्महत्या का दावा कर रहा है, लेकिन यह बताने में नाकाम रहा कि आखिर मधु ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। अनुराग पर अब भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (क्रूरता) और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामला अभी भी जांच के घेरे में, परिवार को न्याय की उम्मीद
पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, डिजिटल सबूत और बयान के आधार पर आगे की जांच कर रही है। मधु के परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। यह मामला केवल एक महिला की मौत नहीं, बल्कि दहेज प्रथा के उस घातक रूप की ओर इशारा है, जो आज भी जिंदा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश अब 'बीमारू' नहीं! जानिए कैसे योगी सरकार ने हेल्थ सिस्टम को किया हाईटेक
