लखनऊ में यात्रियों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है। बादशाहनगर मेट्रो और रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला 100 मीटर लंबा स्काईवॉक नवंबर 2026 तक तैयार हो जाएगा। इससे रेलवे और मेट्रो यात्रियों का सफर बेहद आसान हो जाएगा।
राजधानी में मेट्रो और रेलवे यात्रियों के लिए जल्द ही एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है। आने वाले महीनों में लखनऊ को मिलेगा एक और स्काईवॉक, जो बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन को बादशाहनगर रेलवे स्टेशन से सीधे जोड़ेगा। यह सुविधा उन हजारों यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, जो रोजाना इन दोनों स्टेशनों के बीच सफर करते हैं।
अब मेट्रो से उतरते ही मिलेगा रेलवे स्टेशन का रास्ता
लखनऊ मेट्रो की रेड लाइन पर स्थित बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन ठीक रेलवे स्टेशन के सामने है, लेकिन दोनों के बीच सीधा मार्ग नहीं होने के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी। अब इस समस्या का समाधान 100 मीटर लंबे और 5 मीटर चौड़े स्काईवॉक के निर्माण से होगा। इस स्काईवॉक के बनने से मेट्रो और ट्रेन यात्रियों को स्टेशन बदलने के लिए अब सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: ‘अपहरण नहीं, इश्क की भागदौड़!’ तीन सहेलियों ने बनाया मास्टर प्लान, बरेली केस का फिल्मी सच!
नवंबर 2026 तक तैयार होगा स्काईवॉक
रेलवे प्रशासन ने इस परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पूरी कर ली है और अब इसे मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि “स्काईवॉक की ड्रॉइंग मेट्रो प्रशासन को भेज दी गई है, और इसे एक साल के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।” परियोजना में सिविल और इलेक्ट्रिकल दोनों तरह के कार्य होंगे, ताकि यात्रियों को हर मौसम में आरामदायक अनुभव मिल सके।
टिकट काउंटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं स्काईवॉक पर ही
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्काईवॉक पर ही टिकट काउंटर बनाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद टिकट खरीदने के लिए अलग से लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इसके अलावा, स्काईवॉक से उतरने के बाद यात्री लिफ्ट और एस्केलेटर के माध्यम से सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे।
गोमती नगर स्टेशन बनने के बाद बढ़ेगी उपयोगिता
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, गोमती नगर रेलवे स्टेशन के शुरू होते ही बादशाहनगर स्टेशन राजधानी का नया रेलवे हब बन जाएगा। यहां अधिकांश ट्रेनें रुकेंगी, जिसका सीधा फायदा रेड लाइन पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को मिलेगा।
लखनऊ जंक्शन पर बना था पहला स्काईवॉक
राजधानी में स्काईवॉक की शुरुआत लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जहां इसे दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से जोड़ा गया था। अब बादशाहनगर स्काईवॉक इस श्रंखला का अगला कदम होगा, जो लखनऊ के ट्रांजिट सिस्टम को और आधुनिक बनाएगा।
यह भी पढ़ें: बहराइच में फिर लौटा आदमखोर भेड़िए का आतंक, मां के पास सो रही 3 साल की मासूम को उठा ले गया
