मुजफ्फरनगर में एक स्कूटी का चालान 20 लाख 74 हजार रुपये का काटा गया, जिससे हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने गलती स्वीकार की और चालान घटाकर 4 हजार रुपये कर दिया. एसपी ट्रैफिक ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल, यहां पुलिस ने एक स्कूटी का चालान 20 लाख 74 हजार रुपये का काट दिया. चालान की रकम देखकर स्कूटी मालिक अनमोल सिंघल के होश उड़ गए. जैसे ही यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे जिले में हड़कंप मच गया. लोग मजाक में कहने लगे कि अब टू-व्हीलर चलाना लग्जरी से भी महंगा हो गया है.

हेलमेट, लाइसेंस और कागज नहीं थे – पुलिस ने सीज की स्कूटी

यह मामला 4 नवंबर का है, जब नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी कॉलोनी चौकी पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार अनमोल सिंघल बिना हेलमेट के पकड़े गए. पुलिस के अनुसार, न तो उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था, न ही वाहन के जरूरी कागजात. इसी आधार पर उनका चालान किया गया और स्कूटी को सीज कर लिया गया. लेकिन चालान की रकम देखकर हर कोई दंग रह गया चालान में ₹20,74,000 लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: CM योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, विपक्ष पर हमला, विकास और सुशासन पर जोर

‘लिपिकीय गलती’ से बना 20 लाख का चालान – पुलिस ने दी सफाई

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने भी स्पष्टीकरण जारी किया. एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि यह पूरा मामला एक लिपिकीय त्रुटि का परिणाम है. उन्होंने कहा, “नई मंडी थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 207 एमवी एक्ट की धारा लगाई जानी थी, लेकिन गलती से यह संख्या जुर्माने की राशि में भी जोड़ दी गई. इस वजह से चालान पर ₹20,74,000 की राशि दिखाई देने लगी।” पुलिस ने गलती सुधारते हुए चालान की राशि 4 हजार रुपये कर दी है.

लोगों में चर्चा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है, जबकि चालान सिस्टम डिजिटल है. एसपी ट्रैफिक ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अगर किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल, यह मामला मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए बड़ी फजीहत का कारण बन गया है और यह “20 लाख का चालान” अब आम लोगों के बीच चर्चा का चटपटा विषय बन चुका है.

यह भी पढ़ें: मेरठ की कातिल काजल ने दी पति को खौफनाक मौत, लोगों को याद आई नीले ड्रम वाली मुस्कान