कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने के गांव बैरागीपट्टी स्थित मस्जिद में बारूद विस्फोट के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड कुबुद्दीन को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है
वीडियो डेस्क। उत्तरप्रदेश के बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक बार फिर गुरुवार को अशांति का माहौल हो गया। छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट के बाद जमकर पत्थर और पेट्रोल बम चले। इसे बाद उत्तरप्रदेश पुलिस के द्वारा हॉस्टलों में तलाशी अभियान चलाकर 20 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को एक हॉस्टल में 12 बोर का तमंचा और शराब की बोतलें भी मिलीं। घटना के बाद बीएचयू प्रशासन ने एलबीएस हॉस्टल खाली करवा लिया है। तनाव को देखते हुए पुलिस व पीएसी के साथ सीआईएसएफ की टुकड़ी तैनात कर दी गई है।
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरुवार देर शाम छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। अलग -अलग हॉस्टल में रहने वाले ये छात्र हिंसक हो गए और जमकर ईंट-पत्थर चलाने लगे। बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया
पुलिस ने बुधवार रात को युवती के घरवालों को इस घटना की सूचना दी और घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता अब भी जिला अस्पताल में भर्ती है।
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जहां अयोध्या के विकास में अटके पड़े कार्यों में तेजी लाई जा रही है वहीं कई नई योजनाओं को शामिल कर अयोध्या को विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार हो रहा है
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश दुनिया के लोग राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने राम मंदिर निर्माण के लिए जन्मभूमि न्यास को 51000 रुपए भेजे हैं। बोर्ड ने इस पैसे को मंदिर निर्माण में खर्च करने की इच्छा जताई है।
यूपी के अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित बिशुनदासपुर का है। यहां रहने वाले दो लोगों के बीच मंगलवार शाम कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ी कि बीजेपी नेता शिवनायक सिंह के बेटे सोनू सिंह बीच-बचाव करने मौके पर पहुंचे।
पीसीएस अफसर से दुर्व्यवहार करने वाले अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार का गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशांत कुमार की जगह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार को अमेठी का नया डीएम नियुक्त किया है। जबकि प्रशांत कुमार को वेटिंग लिस्ट में रखते हुए फिलहाल कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है।
यूपी के अमेठी जिले में डीएम द्वारा पीसीएस अफसर का कॉलर पकड़ने का मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सोशल अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये कैसा व्यवहार है डीम साहेब?
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेशचंद्र ने अयोध्या विवाद पर आए फैसले का स्वागत करते हुए कहा, हम मस्जिद के लिए भूमि दिए जाने के निर्णय का भी स्वागत करते हैं पर यह मस्जिद अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के बाहर होनी चाहिए