
Raksha Bandhan 2025: बच्ची की जिद और झटपट मान गए CM Yogi, राखी बंधवाने के बाद किया ये काम
रक्षाबंधन से पहले 8 अगस्त को सीएम योगी ने बच्चियों से राखी बंधवाई। इस दौरान एक बच्ची ने सीएम से मिठाई खाने की जिद की। सीएम योगी को बाल हठ के आगे मिठाई खाना ही पड़ा।
रक्षाबंधन से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नन्ही बच्चियों से राखी बंधवाई। सीएम योगी ने राखी बंधवाने के बाद बच्चियों को चॉकलेट और गिफ्ट दिए। इसी बीच सीएम योगी ने बच्चियों ने मिठाई खाने को भी कहा। बच्ची की जिद पर सीएम योगी ने भी मिठाई खाई। दरअसल जब सीएम योगी बच्ची से मिठाई खाने के लिए कहने लगे तो बच्ची भी उनसे मीठा खाने की जिद करने लगी। इसके बाद मुख्यमंत्री को बाल हठ को मानना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।