Swami Prasad Maurya Attacked : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक वायरल वीडियो के चलते विवादों में हैं। वीडियो के सामने आने के बाद उन पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Swami Prasad Maurya Viral Video: रायबरेली का मोटल चौराहा बुधवार को राजनीतिक उबाल का गवाह बन गया, जब पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के बीच अचानक बवाल मच गया। फूल-मालाओं से भव्य स्वागत हो रहा था, और उसी दौरान दो युवकों ने मंच पर चढ़कर मौर्य पर हमला कर दिया। कुछ ही पलों में राजनीतिक उत्सव, अफरा-तफरी में बदल गया।

स्वागत के बीच हमला, फिर सड़कों पर बवाल

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली दौरे पर पहुंचे थे। मोटल चौराहे पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसी बीच दो अज्ञात युवक मंच के पास पहुंचे और मौर्य पर हाथापाई शुरू कर दी। यह देख समर्थकों ने तत्काल दोनों को पकड़ लिया और जमकर पीटा।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश अब 'बीमारू' नहीं! जानिए कैसे योगी सरकार ने हेल्थ सिस्टम को किया हाईटेक

पुलिस ने हमलावरों को लिया हिरासत में, पहचान अब तक अज्ञात

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि दोनों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूछताछ जारी है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी तीखी प्रतिक्रिया

घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,

“ये करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। ये लोग खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये बताता है कि योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के हौंसले कितने बढ़े हुए हैं।”

पुलिस हिरासत में लिए गए एक युवक ने बयान दिया कि उसने हमला इसलिए किया क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म का अपमान करते हैं। युवक ने कहा कि उसका यह कदम प्रतिक्रिया स्वरूप था। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य राजनीतिक गलियारों में अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सनातन धर्म और अन्य सामाजिक मुद्दों पर की गई उनकी टिप्पणियां उन्हें अक्सर विवादों में ला खड़ी करती हैं।

फिलहाल रायबरेली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह देखना अब अहम होगा कि जांच में कौन-सी सच्चाई सामने आती है, यह हमला राजनीतिक था, व्यक्तिगत, या धार्मिक भावना से प्रेरित?

यह भी पढ़ें: 15 लाख दहेज, मारपीट और अफेयर... फिर मिला पत्नी का शव, दिल दहला देने वाला खुलासा