Agra News :यूपी के आगरा में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 MBBS छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्र 22 वर्षीय तनिष्क गर्ग और सिद्ध अग्रवाल ने एक साथ डॉक्टर बनने के लिए एडमिशन लिया था, अब दोनों की एक साथ मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां दर्दनाक एक्सीडेंट में 2 MBBS छात्रों की मौत हो गई। डॉक्टर बनने जा रहे दोनों दोस्त रात को बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे, लेकिन अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वह घिसटते चले गए। बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दोनों दोस्त चीखते-चिल्लाते रहे…कोई बचाने नहीं आया

छात्रों का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दोनों टकराते ही करीब 10 फीट दूर जा फिटे। वहीं हेलमेट के भी दो टुकड़े हो गए। बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे। करीब एक घंटे पर वह चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई उनकी मदद करने नहीं आया। अगर समय पर किसी ने देख लिया होता तो शायद वह बच सकते थे।

दोनों दोस्त MBBS में थर्ड एयर के स्टूडेंट थे

पुलिस की शुरूआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है छात्रों की बाइक किसी अन्य वाहन से टकराने के बाद बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई होगी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीटीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। दोनों मृतकों की पहचान तनिष्क गर्ग (22) और सिद्ध अग्रवाल (22) के रूप में हुई। दोनों एसएन मेडिकल कॉलेज से MBBS के लिए 2022 में एडमिशन लिया था। वह वर्तमान में थर्ड ईयर के स्टूडेंट थे। तनिष्क जहां हरदोई का रहने वाला था तो वहीं सिद्ध अग्रवाल आगरा के कमला नगर के विमल वाटिका का रहने वाला था।