सार
लखीमपुर खीरी | सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कुछ युवा नियम-कानून की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी में देखने को मिला, जहां शादी समारोह के दौरान युवकों ने चलती थार की छत और बोनट पर चढ़कर डांस किया और हाईवे पर रील बनाई। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में दिख रहा है कि शादी के जश्न के बीच कुछ युवक थार गाड़ी की छत और बोनट पर चढ़कर मस्ती करते हुए डांस कर रहे हैं। गाड़ी हाईवे पर थी,। इस दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वायरल वीडियो अब सवाल खड़े कर रहा है कि ऐसे लापरवाह व्यवहार से दूसरों की जान खतरे में क्यों डाली जाती है?
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
वीडियो वायरल होने के बाद खीरी पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने एक यूज़र को X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल रिप्लाई करते हुए लिखा, “संदर्भित प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर को निर्देशित किया गया है।”
यह भी पढ़े :
"यहां से चले जाइए", मीडिया पर भड़क गए निकिता सिंघानिया के घरवाले!
लखनऊ : पुष्पा 2 के शो में चले लात-घूंसे, सिनेमाघर बना अखाड़ा! वायरल वीडियो