सार
उत्तरप्रदेश | संभल में एक चोरी की घटना, सोशल मीडिया पर यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट बन गया! दरअसल संभल में एक चोरी का ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें चोरी से ज्यादा चर्चा चोर के डांस की हो रही है। दरअसल बहजोई स्टेशन रोड की एक दुकान में रात के अंधेरे में चोर छत तोड़कर घुसे।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया, चोर जैसे ही दुकान में दाखिल हुए, उनकी नजर कीमती सामान और काजू-बादाम पर पड़ी। लेकिन चोरी से पहले चोर के भीतर का ‘डांसर’ जाग गया। खुशी में झूमते हुए चोर ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया।
काजू-बादाम देखकर चोर बना डांसर!
चोर ने नकाब तो पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा नहीं दिखा, लेकिन उसके डांस मूव्स ने उसे वायरल कर दिया। काजू-बादाम देखकर जो खुशी उसे हुई, वह कैमरे में कैद हो गई। ऐसा लग रहा था मानो चोर ने अपनी पहली बड़ी ‘डील’ फाइनल कर ली हो और उसका सेलिब्रेशन मौके पर ही कर दिया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस अनोखे डांसिंग चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। किसी ने इसे ‘डांसिंग विद द स्टार्स: क्राइम एडिशन’ का नाम दिया तो किसी ने लिखा, “चोरी में खुशी इतनी कि चोर डांस कर रहा है, लेकिन दुकान मालिक की हालत कौन समझेगा!” वहीं जहां कुछ लोग इस घटना पर मजे ले रहे हैं, वहीं कुछ ने गंभीरता से दुकान मालिक के नुकसान पर चिंता जताई। “चोरी का दर्द वही जानता है जिसका नुकसान होता है,” एक यूजर ने लिखा। संभल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें :
YouTube ने बना दिया चोरी में मास्टर! वीडियो देख कर ATM से खेल और ठगी!
आशीर्वाद के साथ चोरी: चोर ने भगवान से पहले की प्रार्थना, फिर उड़ाए 1.6 लाख, CCTV