
Flood In Varanasi: गंगा नदी का ऐसा रौद्र रूप पहले कभी नहीं देखा होगा! सबकुछ हुआ जलमग्न!
यूपी के वाराणसी में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। वाराणसी में खतरे के निशान के पास गंगा, बलिया-झांसी में बाढ़ से लोग बेहाल, प्रयागराज में दारागंज और बघाड़ा में बाढ़ तमाम जगहों पर घर-मकान डूबे हुए हैं। आलम यह है कि लोग ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर ऊपरी मंजिलों पर रहने को मजबूर हैं। वहीं इस बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के द्वारा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। टीमें लगातार लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का सिलसिला जारी है। देवदूत बनकर यह टीमें काम कर रही हैं। वहीं कई निचले इलाकों में आलम यह है कि पूरा का पूरा मोहल्ला ही डूबा हुआ है। इस दौरान रुक रुककर हो रही बारिश लोगों की समस्याओं को और भी बढ़ा रही है।