CM Yogi Adityanath Speech Highlights: मुरादाबाद में सीएम योगी ने सपा पर तीखा हमला बोला। बोले- सपा 'ग' से गणपति नहीं, 'ग' से गधा सिखाना चाहती है। जनसभा में कानून-व्यवस्था और विकास को लेकर भी रखे अपने तेवर।

Yogi Adityanath Moradabad Speech: कभी दंगों और अराजकता के लिए पहचाना जाने वाला मुरादाबाद अब विकास की नई मिसाल बन रहा है। ₹1,172 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर पहुंचे। लेकिन इस बार उनके दौरे की खास बात सिर्फ विकास योजनाएं नहीं थीं, बल्कि समाजवादी पार्टी पर तीखा और करारा हमला भी हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा की ‘पीडीए पाठशाला’ पर कटाक्ष करते हुए कहा, “श्रद्धेय कल्याण सिंह जी बच्चों को ‘ग से गणपति’ सिखाते थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ‘ग से गधा’ पढ़ाना चाहती है।”

शिक्षा व्यवस्था पर हमला: नकल को बना दिया गया था जन्मसिद्ध अधिकार

मुख्यमंत्री ने सपा शासन को 'कौरव दल' बताते हुए आरोप लगाया कि पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग और भर्ती को लेकर खुलेआम वसूली होती थी। नकल माफियाओं का राज था, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया। “हमने 1.54 लाख स्कूलों का कायाकल्प किया है। अब स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लैब, बालक-बालिका टॉयलेट और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था है,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें: 435 मेगावॉट डीसी सोलर प्रोजेक्ट से चमकेगा यूपी, हिंदुस्तान पावर ने किया PPA साइन

सपा राज बनाम डबल इंजन सरकार: एक तरफ माफिया, दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज

योगी ने कहा कि सपा के राज में हर जिले में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया' का एजेंडा था, लेकिन आज हम 'वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज' और 'वन कमिश्नरी वन यूनिवर्सिटी' की दिशा में बढ़ रहे हैं। मुरादाबाद में अब कानून का राज है और हस्तकला वैश्विक पहचान बना रही है।

कुंदरकी उपचुनाव: जनता ने सपा-कांग्रेस की राजनीति को किया खारिज

सीएम योगी ने कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा की जीत को जनता का आशीर्वाद बताया और कहा कि ये नकारात्मक राजनीति के खिलाफ जनादेश है। उन्होंने कहा, “मुरादाबाद की जनता ने तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण को चुना है।”

₹1,172 करोड़ की परियोजनाएं: नया मुरादाबाद, नया उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के लिए 87 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संविधान पार्क, हनुमान वाटिका और वॉर म्यूजियम जैसी संरचनाएं शामिल हैं।

हस्तशिल्पियों को सम्मान, स्वदेशी को समर्थन

सीएम योगी ने 'वोकल फॉर लोकल' को बल देते हुए कहा कि त्योहारों में विदेशी गिफ्ट की बजाय ODOP उत्पाद उपहार में दें। “जो विदेशी सामान खरीदोगे, वो पैसा आतंकवाद और लव जिहाद में जाएगा,” उन्होंने चेतावनी दी।

अन्नप्राशन से लेकर स्टार्टअप तक: योजनाओं से जुड़ीं कई घोषणाएं

इस मौके पर सीएम योगी ने लाभार्थियों को चेक वितरित किए, स्मार्टफोन-टैबलेट दिए और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। साथ ही उन्होंने ब्रेल लिपि में कविता लिखने वाली दृष्टिबाधित छात्रा को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: ₹79 करोड़ के अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, CM योगी आदित्यना ने विपक्ष पर साधा निशाना