Hindustan Power Solar Plant: हिंदुस्तान पावर ने उत्तर प्रदेश में 435 मेगावॉट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए यूपीपीसीएल के साथ करार किया है। यह प्रोजेक्ट 25 वर्षों तक स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति करेगा और राज्य के हरित ऊर्जा लक्ष्य को मजबूती देगा।
Solar Project In Uttar Pradesh : जब देश ऊर्जा संकट की चुनौतियों से जूझ रहा है, तब उत्तर प्रदेश को नई ऊर्जा देने की तैयारी हो चुकी है। हिंदुस्तान पावर ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ 435 मेगावॉट डीसी सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर हस्ताक्षर कर राज्य की भविष्य की तस्वीर को और रोशन कर दिया है। यह परियोजना न केवल पर्यावरण के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय रोज़गार और विकास को भी मजबूती देगी।
25 वर्षों तक मिलेगी स्वच्छ बिजली
हिंदुस्तान पावर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस परियोजना के तहत 25 वर्षों तक यूपी को स्वच्छ और हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी। परियोजना स्थल पर कंपनी ने अपना कार्यालय आरंभ कर दिया है और ज़मीन पर काम शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: UP में 7 दिन का अल्टीमेटम! बच्चों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं! यूपी में जर्जर स्कूलों की उलटी गिनती शुरू
22,000 मेगावॉट के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम
यह परियोजना यूपी सरकार के 2026-27 तक 22,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर एक ठोस पहल मानी जा रही है। अप्रैल 2025 में निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के ज़रिए इस परियोजना को मंजूरी मिली थी।
रोज़गार और स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
435 मेगावॉट की इस परियोजना से न केवल यूपी को सस्ती और स्वच्छ बिजली मिलेगी, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास, स्थानीय रोज़गार और हरित अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। कंपनी ने साइट डेवलपमेंट, स्टेकहोल्डर समन्वय और वर्कफोर्स एंगेजमेंट की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी है।
5 गीगावॉट की क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो का हिस्सा
हिंदुस्तान पावर के चेयरमैन रतुल पुरी ने कहा, "हम पूरी गति से आगे बढ़ रहे हैं ताकि साइट डेवलपमेंट से लेकर स्टेकहोल्डर समन्वय तक हर कार्य समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से हो सके।" यह प्रोजेक्ट कंपनी की 5 गीगावॉट स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो की रणनीति का अहम हिस्सा है। बता दें, हिंदुस्तान पावर देश की अग्रणी पावर जनरेशन कंपनियों में से एक है, जो विशेष रूप से नवीकरणीय और ट्रांजिशनल एनर्जी के क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी की यह पहल भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में सहायक होगी।
यह भी पढ़ें: बरेली में CM योगी का बड़ा ऐलान: रक्षाबंधन पर 3 दिन महिलाओं को फ्री बस, 6000 बांटे नियुक्ति पत्र
