क्यों Down हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जानें क्या आ रही दिक्कतमाइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) की सर्विस भारत समेत कई देशों में डाउन रही, जिसके कारण यूजर्स को पोस्ट देखने और स्क्रॉल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Downdetector पर भी कई शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, समस्या को बाद में ठीक कर लिया गया।