कोरोनाकाल में सुरक्षा के साथ होंगे 12वीं के एग्जाम, PM की पहल पर सामने आए कई सुझाव, कल मिलेगा फीडबैक

May 24 2021, 01:52 PM IST

12वीं और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाएं कराने को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें वैकल्पिक तौर-तरीके खोज रही हैं। 21 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मीटिंग करके इस संबंध में कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को आपस में चर्चा करने को कहा था। इसी सिलसिले में 23 मई को मंत्रियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। अब 25 मई को राज्य अपना फीडबैक देंगे। इस मैराथन का मकसद कोरोना से सुरक्षित रखते हुए एग्जाम कराना है। सरकार का मानना है कि 12वीं का एग्जाम बच्चों के करियर में महत्वपूर्ण जगह रखता है। इसलिए उसे रद्द करना ठीक नहीं होगा।