- Home
- Viral
- 64 साल की उम्र लेकिन बॉडी इतनी खूबसूरत कि देखने वालों को नहीं होता यकीन, 18 साल के नौजवान भी हो जाते हैं फिदा
64 साल की उम्र लेकिन बॉडी इतनी खूबसूरत कि देखने वालों को नहीं होता यकीन, 18 साल के नौजवान भी हो जाते हैं फिदा
- FB
- TW
- Linkdin
हम बात कर रहे हैं 64 वर्षीय फिटनेस ट्रेनर लेस्ली मैक्सवेल की। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली लेस्ली सोशल मीडिया इंफ्लयूएंसर भी हैं।
लेस्ली को देखकर ऐसा लगता है कि वे 20-22 साल की लड़की हैं। उन्होंने अपनी बॉडी को इस तरह ढाला है कि जैसे उनकी उम्र रुक सी गई हो।
सोशल मीडिया पर लेस्ली के लाखों फॉलोअर हैं और उन्हें फिटनेस आइकन कहा जाता है।
लेस्ली इस उम्र में भी इंटेंस वर्कआउट करती हैं। उनकी फिटनेस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अपनी 20 साल की पोती की बहन लगती हैं।
लेस्ली हफ्ते में 5 दिन जबर्दस्त एक्सरसाइज करती हैं और ऑस्ट्रेलिया के कई बिकिनी कॉम्पिटीशन में भाग ले चुकी हैं।
उन्होंने पहला बिकीन शो 49 साल की उम्र में किया था, तब उन्हें लोग 25-30 साल का मान रहे थे।
लेस्ली जब 50 वर्ष की थीं तब वे अपने पति से अलग हो गई थी, इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन फिटनेस को दे दिया। लेस्ली कहती हैं कि आप जैसा खाते हैं और जैसा वर्कआउट करते हैं, आपका शरीर वैसा ही दिखने लगता है।