सार
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबानी अब्दुल रशीद दोस्तम के महल पर पहुंचे। वहां आलीशान महल को देखकर वे हैरान रह गए। दोस्तम तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर भाग गए।
काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। देश के कई बड़े नेता देश छोड़कर भाग चुके हैं। उन्हीं नेताओं में से एक अब्दुल रशीद दोस्तम हैं। वे अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति हैं। तालिबान के कब्जे के बाद वे भी देश छोड़कर जान बचाकर भागे। अब उनका घर या कहें हवेली खाली है। तालिबानी जब उनकी हवेली पर पहुंचे तो दंग रह गए। उनकी हवेली का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों ने कहा कि इस गरीब देश में सभी नेता अमीर हैं और तालिबान के आने से पहले एशो आराम की जिंदगी गुजार रहे थे।
यहां देखें दोस्तम के महल का वीडियो
गरीब देश के अमीर नेताओं का महल
अफगानिस्तान में भूखमरी है। फिर भी यहां के नेता आलीशान महलों में रहते हैं। दोस्तम का महल भी ऐसा ही है। यहां महंगी पेंटिंग, आलीशान स्विमिंग पूल, फूलों से सजा गार्डन और महंगे फर्नीचर और लाखों रुपए के झूमर बता रहे हैं कि वे कितनी आलीशान तरीके से रहते थे। वहीं इस साल अफगानिस्तान में अधिकांश हिस्सों में भयंकर सूखे और खाने की कमी रही। जून में यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 14 मिलियन लोग भूख से पीड़ित है। ये कुल आबादी का एक तिहाई से अधिक हैं।
दोस्तम के महल में घुसे तालिबानी
दोस्तम के अफगानिस्तान छोड़कर भाग जाने के बाद अब वहां पर तालिबानियों का कब्जा है। वे पूरे महल में घूम रहे हैं। दोस्तम के बिस्तर पर सो रहे हैं। वीडियो बनाकर बता रहे हैं कि दोस्तम किस कदर एक राजा की तरह रहते थे। कब्जे के बाद तालिबानियों के ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वे स्नूकर खेलते हुए और बच्चों की गाड़ियां चलाते हुए नजर आए थे।
ये भी पढ़ें-
डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी
Corona से भी ज्यादा खतरनाक है Nipah virus, क्या अभी तक इसकी कोई दवा बनी है?
जो बच्ची डांस कर रही थी, 24 घंटे बाद उसे लेकर डॉक्टर ने किया ऐसा खुलासा कि वह अब चल भी नहीं पा रही
9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर