सार

सूरत में खाना कम पड़ने पर दूल्हे पक्ष ने शादी तोड़ दी। पुलिस ने बीच-बचाव कर थाने में ही शादी करवाई और बाराती भी बने।

वायरल न्यूज, groom family cancels wedding over food shortage। शादी में दूल्हे के परिजनों के खूब नखरे होते हैं। वे छोटी- छोटी बातों पर ताने मारते हैं। ऐसा ही एक मामला वराछा के लक्ष्मीनगर वाडी में देखने को मिला है। यहां शादी में बारातियों को खाना नहीं मिल पाने की वजह से वर पक्ष बिना शादी के बारात वापस ले गया । इसकी सूचना तत्काल सूरत पुलिस को दी गई। जिसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में विवाह को संपन्न कराया गया।

बारात वापस जाने लगी तो हुई पुलिस की एंट्री

रविवार रात वराछा क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान दूल्हे की फैमिली ने बारातियों को भोजन नहीं मिल पाने की वजह से दुल्हन को ले जाने और शादी से ही इंकार कर दिया । वर पक्ष जब बारात को लेकर वापस जाने लगा तो किसी ने इसकी खबर पुलिस को दे दी । जानकारी के मुताबिक दूल्हे और उसके रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दुल्हन ने 100 नंबर डायल किया, जिसके बाद पुलिस दूल्हे और उसके परिवार को सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे वराछा पुलिस स्टेशन ले आई।

पुलिस अधिकारी बने बाराती

रविवार रात वराछा के लक्ष्मीनगर वाडी में राहुल प्रमोद महंतो और अंजलि कुमारी मीतूसिंह के विवाह समारोह के दौरान जमकर विवाद हुआ था। वहीं पुलिस स्टेशन में समझौते के बाद, जोड़े ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष एक-दूसरे को वरमाला पहनाई । इसके बाद पुलिस ने 'बिदाई' की रस्मों को निभाने में मदद की, वहीं अधिकारियों ने 'बाराती' बनकर इन रस्मों को पूरा किया ।

नौकरी नहीं मिली, पर ज़िंदगी का सबक मिला! क्या था वो सवाल?
 


 

दूल्हे के परिवार की शादी कैंसिल

जब डिनर परोसा गया, तो बहुत जल्दी ही खाना कम पड़ गया। भोजन की कमी ने दूल्हे के परिवार को नाराज कर दिया, जिसे वर पक्ष ने अपमान के रूप में देखा। वही दुल्हन पक्ष ने भी इसे सम्मान का विषय बना लिया था। दोनों तरफ से तीखी बहस शुरु हो गई, इसके बाद शादी को कैंसिल करने का फैसला लिया गया था।