सार
जंगल में शेर को जबरदस्त भूख लगी थी, मगर काफी देर से शिकार नहीं मिल रहा था। जब हालात बर्दाश्त से बाहर हो गए तो वह अपनी ही दो शेरनियों पर झपट पड़ा। कुछ देर फाइट चली, मगर हासिल कुछ नहीं हुआ सिवाय चोट के।
नई दिल्ली। जंगल का राजा शेर अपनी भूख मिटाने के लिए पल भर में बड़े से बड़े जानवर का शिकार कर लेता है। यही नहीं, शिकार के लिए वह जानवर के इलाके में भी घुस जाता है और मारकर लौटता है। चाहे वह पानी में रहने वाला मगरमच्छ हो या हाथी, गैंडा और जिराफ। कद और काठी में बड़े जानवरों को भी वह थोड़ी मशक्कत के बाद धूल चटा देता है। हालांकि, ज्यादातर इसके पीछे उनका टीम वर्क भी होता है।
मगर तब क्या हो जब शेर को जबरदस्त भूख लगी हो और बड़ी देर से उसे शिकार नहीं मिला। तब पास में शेरनी बैठी हो तो क्या शेर उस पर हमला करेगा। जवाब देने के लिए आप शायद सोच में पड़ जाएं, मगर हैरान होने की जरूरत नहीं है। शेर भूख मिटाने के लिए शेरनी पर भी झपट पड़ेगा। यदि विश्वास नहीं हो रहा, तो हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दिखाते हैं।
भूख से बेहाल शेर एक नहीं दो शेरनियों पर झपट पड़ा
सोशल मीडिया पर इन दिनों हैरान करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भूख मिटाने के लिए शेर अपनी शेरनी पर ही झपट पड़ता है। वह भी एक शेरनी नहीं बल्कि, दो शेरनी पर। भूख से परेशान और बेहाल शेर की इस हरकत से शेरनी भी चौंक जाती हैं, मगर थोड़ी ही देर में वे दोनों संभल जाती हैं और खुद पर अचानक हुए हमले का मजबूती से जवाब देती हैं।
यह भी पढ़ें: हैरान करने वाला सिग्नेचर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों का दावा- इसे कॉपी करना नामुमकिन
अंत में चोट के सिवा किसी को कुछ नहीं मिला
इसके बाद शेर और शेरनियों के बीच जमकर हाथापाई होती है। तीनों को चोट भी लगती है, मगर भूख से बिलबिला रहे शेर को कुछ सूझता नहीं है और हमले लगातार जारी रखता है। काफी देर चली इस लड़ाई का नतीजा कुछ नहीं निकलता और थोड़ी देर बाद शेर चोट खाकर अलग हो जाता है। यही हाल शेरनियों को होता है, शेर के अलग होते ही वे भी दूर हो जाती हैं। शेर और शेरनियों के बीच चली इस जंग को वहां मौजूद एक पर्यटक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें-नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी