वीडियो को ट्विटर पर अमेजिंग पोस्ट पेज पर शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, बच्चे की खुशी देखि्ए, जब उसे अपना पहला कृत्रिम हाथ मिला। 

नई दिल्ली (New Delhi). इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा दिखता है। वह दिव्यांग है। उसका एक हाथ नहीं है। लेकिन जैसे ही उसे कृत्रिम हाथ (Prosthetic Hand) लगाया जाता है। उसके चेहरे पर गजब की खुशी दिखाई देती है। जब डॉक्टर उसके हाथ को पूरी तरह से फिक्स करते हैं तो वह अपने हाथ को देखता रहता है। उसे छूता है। डॉक्टरों की तरफ देखता है फिर अपने परिवार की तरफ देखता है और मुस्कुराता है।

बड़े ध्यान से देखता है हाथ लगाने का पूरा प्रोसेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मासूम बड़े गौर से डॉक्टर की तरफ देखता है। शुरू से अंत तक वह पूरा प्रोसेस देखता है। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर बच्चे का हाथ फिट कर देता है। उसके चेहरे पर गजब की खुशी दिखाई देती है। वह मुस्कुराता है। मानों उसे कुछ ऐसा मिल गया हो, जिसके बारे में उसने शायद ही कभी सोचा हो। 

Scroll to load tweet…

वीडियो को ट्विटर पर अमेजिंग पोस्ट पेज पर शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, "बच्चे की खुशी जब उसे अपना पहला कृत्रिम हाथ मलिता है। वैसे एक बात तो है। दुनिया में बच्चों को खुश करने वाली ऐसी खुशी कोई नहीं हो सकती है। अगर आप भी किसी बच्चे को खुश कर सकते हैं तो करिए। निदा फाजली ने भी लिखा है, घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें। किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए।" वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बच्चे की मुस्कुराहट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इतना खूबसूरत वीडियो कभी नहीं देखा। कई लोगों ने कहा कि वे इस बच्चे से हाथ मिलाना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि शायद ये बच्चे के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।

ये भी पढ़ें...

पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी

मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल

नेता हो तो ऐसी: लेबर पेन हुआ तो साइकिल चलाकर हॉस्पिटल पहुंची, इसके बाद जो हुआ पूरी दुनिया कर रही सलाम

गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए

Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह