सार

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में अहम आदेश जारी करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show)  में परमानेंट गेस्ट के रूप में काम कर चुके कांग्रेस नेता और अपने तकिया कलाम के कारण गुरु के नाम से ख्याति प्राप्त नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को 1988 के रोड रेज मामले में एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गुरुवार को जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस एस के कौल की बेंच ने पीड़ित परिवार की पुनर्विचार याचिका स्वीकार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को जेल की सजा सुनाई है।

हाईकोर्ट से मिल चुकी थी सजा

इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मई 2018 में 65 साल के एक बुजुर्ग को चोट पहुंचाने का दोषी करार देते हुए उन्हें जेल की सजा सुनाई थी और उन पर एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। लेकिन 15 मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जे चेलामेश्वर और जस्टिस कौल की बेंच ने हाईकोर्ट के फैसले को किनारे रखते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत सिद्धू को मामले में दोषी माना। लेकिन उन पर सिर्फ जुर्माने की कार्रवाई की। पीड़ित के परिवार ने मामले और फैसले की समीक्षा की और कहा कि रिकॉर्ड में एक गलती है, जिसमें सिर्फ उन्हें चोट पहुंचाने का दोषी माना गया है।

क्या हुआ था घटना वाले रोज़?

घटना 27 दिसंबर 1988 की है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक़, नवजोत सिंह सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह संधू  अपनी कार में थे और उनका गुरनाम सिंह नाम के एक शख्स से विवाद हुआ था। पुलिस का दावा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरनाम सिंह के साथ मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गए थे। बाद में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मामले में 1999 में निचली अदालत ने नवजोत सिंह सिद्धू और रुपिंदर सिंह संधू को बरी कर दिया था। लेकिन 2006 में हाईकोर्ट ने इस फैसले को उलट दिया था। बाद में इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। 2007 में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई लंबित रहने तक उन्हें दोषी बताने पर रोक लगा दी और उन्हें जमानत दे दी थी।

कई टीवी शोज में नजर आए हैं सिद्धू

पॉलिटिशियन और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू टीवी पर 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज'. 'फनजाबी चक दे' और 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में जज के रूप में देखे जा चुके हैं। वे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 6ठे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 'क्या होगा निम्मो का' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 ने सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ा, लेकिन साउथ की इस एक फिल्म से रह गई बहुत पीछे

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सामने आया धाकड़ कंगना रनोट का बयान, जानिए क्या कहा?

14 साल बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा , ये 9 एक्टर्स भी कह चुके शो को अलविदा

10 PHOTOS में देखें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किसान अवतार, आज भी गाँव जाकर खेतों में करने लगते हैं काम

पत्नी नम्रता शिरोड़कर से 4 साल छोटे हैं महेश बाबू, इन 10 एक्ट्रेसेस ने भी अपने लिए कम उम्र के पार्टनर चुने

6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर