सार

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, एक महीने में दो एकादशी तिथि आती है। इनमें कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व है। इसे देवप्रबोधिनी और देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2021) कहा जाता है। इस बार ये एकादशी 15 नवंबर, सोमवार को है।

उज्जैन. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवप्रबोधिनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2021) पर भगवान विष्णु नींद से जागते हैं और इसी दिन से मांगलिक कार्यों की शुरूआत भी होती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान हैं। आगे जानिए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में…

1.
देवउठनी एकादशी की सुबह जल्दी जागकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं। निकट के किसी मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करें, प्रसाद अर्पित करें।
2. भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक कर पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें। इस दिन व्रत रखने का भी बड़ा विधान है जो अपनी क्षमता के अनुरूप आप कर सकते हैं।
3. प्रबोधिनी एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी को पीले रंग का प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि भगवान विष्णु को पीले रंग का प्रसाद और फल चढ़ाने पर जल्दी खुश होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं।
4. देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा जरूर करें ऐसा करने से धन लाभ होता है और आर्थिक जीवन आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं।
5. देवउठनी एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक जरूर करना चाहिए। इससे धन संबंधी समस्या दूर होती है।
6. यदि पैसों की समस्या चल रही हो तो एकादशी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद लक्ष्मी-विष्णु मंदिर जाकर पूजा करें और पीले फूलों की माला अर्पण करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।
7. लक्ष्मी कृपा पाने के लिए एकादशी पर केले के दो पौधे लगा दें। बाद में उनकी नियमित देखभाल करते रहें। जब पौधे फल देने लगे तो इनका दान करें, स्वयं न खाएं।
8. एकादशी पर भगवान विष्णु को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली से श्री मंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं।

देवउठनी एकादशी के बारे में ये भी पढ़ें

Devuthani Ekadashi 2021: आज इस विधि से करें तुलसी पूजा और बोलें मंत्र, घर में रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

महाराष्ट्र के पंढरपुर में भगवान श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध मंदिर, यहां देवउठनी एकादशी पर निकाली जाती है भव्य यात्रा

Devuthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी पर करें इन 10 में से किसी एक मंत्र का जाप, पूरी होगी मनोकामना

देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, 2 महीने में बन रहे हैं विवाह के 15 शुभ मुहूर्त

Devuthani Ekadashi 2021: जिस घर में होती है भगवान शालिग्राम की पूजा, वहां हमेशा देवी लक्ष्मी का वास होता है

Devuthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी पर है तुलसी-शालिग्राम विवाह की परंपरा, इससे जुड़ी है एक रोचक कथा