सार

दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली ऐसी अनेक वस्तुएं हैं, जो दिखने में तो साधारण लगती हैं, लेकिन ये कई तरह के लाभ पहुंचाती हैं। इनसे जुड़े उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और ग्रह दोष भी दूर होते हैं।

उज्जैन. वास्तु शास्त्र (Vastu tips) के अनुसार, घर में खुशियां महकती रहें, इसके लिए स्नानघर में पानी से भरी बाल्टी रखें। पानी से भरी बाल्टी को स्नानघर में रखने से घर में खुशियां आती हैं और लक्ष्मी का वास होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती। आगे जानिए फेंगशुई (Feng shui) और वास्तु से जुड़ी और भी खास बातें…

- फेंगशुई (Feng shui) के अनुसार, स्नानघर के लिए नीले रंग की बाल्टी अच्छी होती है। नीले रंग की बाल्टी को भरकर रखने और उपयोग करने से ग्रह दोष भी शांत होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।
- अगर आपके स्नानघर के दरवाजे के सामने दर्पण लगा हो, तो उसे हटा दें। इससे भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। स्नानघर के अंदर भी कभी दर्पण नहीं लगाना चाहिए। इससे आर्थिक संकट, घर में कलह, बीमारी, नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना आदि समस्याएं हो सकती हैं। 
- अगर आप चाहते हैं कि घर के सदस्यों के बीच, विश्वास और सहयोग का भाव बना रहे, तो पश्चिम दिशा में पूरे परिवार की तस्वीर लगाएं।
- बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में पति-पत्नी की फोटो लगाने से उनके रिश्ते मजबूत होते हैं और प्रेम बढ़ता है।
- फेंगशुई (Feng shui) में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। इसे घर के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। इसे किचन या शौचालय के भीतर न रखें।
- रात को सोने से पहले घर की रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। जीवन में उन्नति होती है और कर्ज से मुक्ति भी मिलती है।  
- गुरुवार को घर में रखी खाने की कोई भी पीली चीज न खाएं। हरा खाद्य पदार्थ खा सकते हैं। ऐसा करने से सुख समृद्धि बढ़ेती है। 
- रात्रि को कमरे या किचन में झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। अगर साफ नहीं कर सकते, तो पानी से धोकर रखें। 
- स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले प्रयोग किए गए तौलिए का प्रयोग न करें। इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

Vastu Tips: किस दिशा में नहीं होना चाहिए दुकान का मुख, अगर सही दिशा में ना हो तो क्या उपाय करने चाहिए?

Vastu Tips: घर में इन 5 मूर्तियों को रखने से बढ़ती है पॉजिटिविटी, खुलते हैं तरक्की के रास्ते

Vastu Tips: ये छोटी-छोटी गलतियां बना सकती है आपको गरीब, ऐसे करें इन्हें दूर

Feng Shui के ये 3 उपाय दूर कर सकते हैं बिजनेस में आ रही आपकी हर समस्या

Vastu: नहीं लग रहा बच्चों का पढ़ाई में मन तो स्टडी रूम में करें ये बदलाव और ध्यान रखें ये बातें