सार
हरदोई प्रशासन की ओऱ से गौ तस्कर अनीस की संपत्ति को कुर्क किया गया। इस दौरान वहां पहुंची पुलिस टीम की ओर से मुनादी भी की गई। टीम ने अनीस के मकान औऱ इनोवा कार को कुर्क किया।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में गौ तस्कर की संपत्ति कुर्क की गई। पुलिस प्रशासन की ओर से उसके घर पर पहुंचकर मुनादी की गई। बताया गया कि गौ-तस्कर अनीस की अवैध संपत्ति को हरदोई प्रशासन ने कुर्क किया है।
मकान और इनोवा कार को किया गया कुर्क
पुलिस के अधिकारियों ने गौ तस्कर अनीस के घर पहुंचकर कहा कि गौ-तस्कर अनीस की 25 लाख की संपत्ति कुर्क गोपामऊ के मोहल्ला लाल पीर स्थित मकान और इनोवा कार कुर्क की गई। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत हुई कार्रवाई की गई।
खरीदी और बेची नहीं जा सकती ये संपत्ति
मुनादी के लिए आए पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि अनीस पुत्र जन्नू निवासी लालपीर के द्वारा गोकशी कर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति मकान और इनोवा कार को कुर्क किया जा चुका है। इसके बाद अब यह संपत्ति बेची और खरीदी नहीं जा सकती है। इसी के साथ इस संपत्ति को किराए पर भी नहीं दिया जा सकता है। इस दौरान वह खासा संख्या में पुलिस टीम की मौजूदगी देखने को मिली।
अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार है एक्शन जारी
पुलिस टीम की ओर से अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में अपराधियों की संपत्ति को भी कुर्क किया जा रहा है। पुलिस टीम ने हरदोई में अनीस की संपत्ति को कुर्क करते हुए जानकारी दी की उस पर गोकशी का आरोप है। जिसके बाद अब कुर्क की गई इस संपत्ति को खरीदा या बेंचा नहीं जा सकता है। आपको बता दें कि अनीस ही नहीं अन्य अभियुक्तों के साथ भी पुलिस की यह कार्रवाई सामने आ रही है।
कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद
कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप