सार
उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2022 करीब 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी, इसका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर कटऑफ के साथ जारी हो गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 9534 खाली पदों की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम को जारी कर दिया है। यूपी एसआई भर्ती 2021 के लिए मई-जून महीने में 9534 पदों के लिए 13.5 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। यूपी पुलिस एसआई लिखित परीक्षा में 12 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। ऐसे उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की वेबसाइट से यूपी पुलिस एसआई परीक्षा परिणाम 2021 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों का चयन उनकी काबिलियत पर आया है
यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट के नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू आरक्षण नियमों के आधीन किया गया है। इसके साथ ही सभी कैटेगरी के चयन का कटऑफ भी जारी किया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
यूपी के अलावा और भी राज्यों के छात्रों को मिला मौका
इस भर्ती में प्रदेश के बाहर के जैसे मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड आदि 12 राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की श्रेणी में बड़ी संख्या में अवसर मिला है। यूपी के 9007 अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के 527 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के फाइनल रिजल्ट में पुलिस में 9027 एसआई्, पीएसी में 484 प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में 23 पदों पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चुने गए हैं।
गोरखपुर में गिराई गई मंदिर की दीवार, पूरे गांव में पीएसी तैनात, चौकी प्रभारी व दो सिपाही लाइन हाजिर