सार

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन का एक भी पैसा नहीं देना पड़ा है। यही आत्मनिर्भर भारत है। यह परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते हैं। एक भी सीट इनके खेमें में नहीं जानी चाहिए। भारत के आत्मविश्वास पर हमला करने वालों को यूपी कभी भी माफ नहीं करता है। महाराजगंज की मिट्टी को भगवान ने खास वर्दान दिया है। लेकिन परिवारवादी लोगों ने इसको विकास से दूर रखा।

महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सभा को लेकर जबरजस्‍त उत्‍साह देखने को मिला है। प्रधानमंत्री सोमवार को धनेवा धनेई स्थिति मैदान में जनसभा को संबोध‍ित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा में सुबह से ही लोग पीएम के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। सभा में दूर-दूर से लोग पीएम मोदी को सुनने आए हैं। मोदी को सुनने के ल‍िए कार्यकर्ताओं में जबरजस्‍त उत्‍साह देखने को मिला। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा पूरा पूर्वांचल विकास के रास्ते पर चल रहा है तो परिवारवादियों की नींद हराम हो जाती है। घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है। जिन जिलों को सबसे कम विकास हुआ वहां विकास के लिए हम ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन का एक भी पैसा नहीं देना पड़ा है। यही आत्मनिर्भर भारत है। यह परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते हैं। एक भी सीट इनके खेमें में नहीं जानी चाहिए। भारत के आत्मविश्वास पर हमला करने वालों को यूपी कभी भी माफ नहीं करता है। महाराजगंज की मिट्टी को भगवान ने खास वर्दान दिया है। लेकिन परिवारवादी लोगों ने इसको विकास से दूर रखा। पूर्वांचल में इन लोगों ने कुछ नहीं किया है। पूरा पूर्वांचल विकास के रास्ते पर चल रहा है तो परिवारवादियों की नींद हराम हो जाती है। घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है। जिन जिलों को सबसे कम विकास हुआ वहां विकास के लिए हम ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। 

गरीबों के लिए किए गए कामों को गिनाया
नेपाल बार्डर पर सड़कों का जाल बिछ रहा है। पूरी दुनिया से जब लोग कुशीनगर आएंगे तो इसका लाभ पूरे क्षेत्र को होने वाला हैं। सीमा पर सटे हुए गांवों के लिए हमने विशेष योजना बनाई है। गांव पलायन हमे रोकना है। घोर परिवारवादी भ्रष्टाचार के चरिए अवैध संपत्ति बनाते हैं। वो गरीब की परेशानी कभी नहीं समझते ये लोग अगर बिमार पड़े तो विदेश पहुंच जाते हैं इलाज कराने। लेकिन गरीब को इलाज के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है इसके लिए हम आयूषमान भारत की योजना लेकर आए। 

किसानों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन
हमने गरीबों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए हमने सड़के बनाई हैं। साथ ही किसानों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। गरीबों के लिए बिजली की व्यवस्था की है। गरीब अपना सपना पूरा कर पाए इसके लिए हमने तमाम योजनाएं बनाई हैं। गरीबों की चिंता मोदी दिन रात करता हैं। वंचित, दलित, किसान और महिलाओं की इनको बिल्कुल भी चिंता नहीं है। कोरोना में इन परिवारनादियों ने किसी की मदद नहीं की। न वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने धर-धर जाकर मदद करने का काम किया है। 1500 करोंड गरीबों को हमने राशन पहुंचाने का काम किया  है। मोदी जी के राज में आप का हक आप तक पहुंच रहा है। मुझकों आपका अशीर्वाद चाहिए। मेरा एक काम करोगे आप लोग बहुत छोटा काम है हमारे इलाके में मतदान से पहले गर घर में जाकर मेरी एक बात कहना कि मोदी जी आए थे आप को प्रणाम भेजा है। पहले मतदान फिर जलपान।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी