बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि, आइसोलेशन में रखा गया पूरा परिवार

पिछले सप्ताह लंदन से लखनऊ लौटी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कनिका कपूर में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। चर्चा है कि कनिका ने सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर जारी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने लंदन से लौटने की बात किसी को नहीं बताई थी और एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग करने वाली टीम से बच कर निकल गईं थीं। हांलाकि कनिका ने इसका खंडन किया है। 

Share this Video

लखनऊ. पिछले सप्ताह लंदन से लखनऊ लौटी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कनिका कपूर में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। चर्चा है कि कनिका ने सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर जारी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने लंदन से लौटने की बात किसी को नहीं बताई थी और एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग करने वाली टीम से बच कर निकल गईं थीं। हांलाकि कनिका ने इसका खंडन किया है। अब कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन के हांथ-पांव फूल गए हैं। दरअसल जिस पार्टी में कनिका शामिल हुई थीं उसमे 100 से अधिक सेलीब्रिटीज शामिल थे। अब सभी का टेस्ट करवाना प्रशासन के लिए एक चुनौती है। 

कनिका ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 
कनिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा '' मेरे बारे में अफवाह फैलाई जा रही है। आप खुद बताइये कि हिन्दुस्तान में कोई एयरपोर्ट से छिपकर बाहर कैसे आ सकता है। दूसरी बात मै छिपकर क्यों आऊंगी।मेरा पूरा चेकअप हुआ एयरपोर्ट पर वहां मै बिलकुल ठीक थी। पिछले तीन चार दिन से लखनऊ आने के बाद मेरी तबियत कुछ खराब हुई है। मैंने खुद सीएमओ आफिस में फोन कर आशंका जताई कि हो सकता है कि मै कोरोना संक्रमित हूं। लेकिन वहां से मुझे बिना चेकअप किए बताया गया की आपको फ़्लू होगा आप घर में रहें। लेकिन काफी प्रेशर करने के बाद दो दिन बाद मेरा चैकअप किया गया। मुझे बताया गया कि में पॉजिटिव हूं। तब से में डॉक्टरों की निगरानी में हूं। 

Related Video