'पीछे तो देखो' वाले अहमद ने पाकिस्तान से सोनू सूद के लिए भेजा क्यूट मैसेज, देखें Video

सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में लोगों की खूब मदद कर रहें हैं. देश में उनकी तारीफ हो रही है. उन्हें यूएन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी दिया गया है. वह इस समय देश के हीरो बने हुए हैं. उनकी चर्चे देश के साथ-साथ विदेश में भी हो रहीं है. अब उनके लिए पाकिस्तान (Pakistan) से एक क्यूट मैसेज आया है. 'पीछे तो देखो'(Piche Toh Dekho) वायरल वीडियो (Viral Video) से फेमस हुए बच्चे का भी मैसेज आया है. उन्होंने सोनू सूद के काम की तारीफ की है. अहमद इस वीडियो में कहते हैं: "हैलो सोनू सूद (Sonu Sood) सर, कैसे हैं, ठीक है? मैं भी ठीक हूं. मैं अहमद शाह हूं. मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आई लव यू, खुश रहें.". यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Share this Video

सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में लोगों की खूब मदद कर रहें हैं. देश में उनकी तारीफ हो रही है. उन्हें यूएन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी दिया गया है. वह इस समय देश के हीरो बने हुए हैं. उनकी चर्चे देश के साथ-साथ विदेश में भी हो रहीं है. अब उनके लिए पाकिस्तान (Pakistan) से एक क्यूट मैसेज आया है. 'पीछे तो देखो'(Piche Toh Dekho) वायरल वीडियो (Viral Video) से फेमस हुए बच्चे का भी मैसेज आया है. उन्होंने सोनू सूद के काम की तारीफ की है. अहमद इस वीडियो में कहते हैं: "हैलो सोनू सूद (Sonu Sood) सर, कैसे हैं, ठीक है? मैं भी ठीक हूं. मैं अहमद शाह हूं. मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आई लव यू, खुश रहें.". यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Related Video