सैफ के बेटे ने की डबल रोल में एक्टिंग तो लोगों ने बताया पापा की कार्बन कॉपी, Funny Video

सैफ अली खान के 19 साल के बेटे इब्राहिम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो डबल रोल में एक्टिंग करते दिख रहा है। उनकी एक्टिंग को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें वो बोलते दिख रहे हैं कि उनकी बीवी खो गई है। 

Share this Video

मुंबई. सैफ अली खान के 19 साल के बेटे इब्राहिम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो डबल रोल में एक्टिंग करते दिख रहा है। उनकी एक्टिंग को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें वो बोलते दिख रहे हैं कि उनकी बीवी खो गई है। इसी पर वो फनी वीडियो बना हुआ है। सैफ के बेटे का वीडियो देख यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सैफ की कार्बन कॉपी। दूसरे ने इब्राहिम की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, 'omg क्या एक्टर है बॉस ये तो पापा के से भी आगे जाएगा।' वहीं, एक ने सलाह देते हुए लिखा, 'ये अपने पापा से ज्यादा हैंडसम है, इसे एक्टिंग शुरू करनी चाहिए।' गौरतलब है कि इब्रहिम को एक्टिंग की ओर कोई खास रूचि नहीं है। वो क्रिकेट की फील्ड को ज्यादा पसंद करते हैं। अक्सर उन्हें प्रैक्टिस करते भी देखा गया है। 

Related Video