Diwali 2021: वो 5 तरीके जिससे घर बैठे कर सकते हैं असली और नकली चांदी की पहचान, त्योहारों पर रहे सतर्क
वीडियो डेस्क। भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में धनतरेस और दिवाली पर खरीददारी का भी क्रेज बढ़ जाता है। सोने चांदी से लेकर झाडू तक लोग खरीदते हैं। लेकिन फैशन के इस दौर में मिलावट खोरी भी खूब होती है। नकली चीज को असली बताकर दाम वसूले जाते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि असली और नकली की पहचान कैसे करें।
वीडियो डेस्क। भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में धनतरेस और दिवाली पर खरीददारी का भी क्रेज बढ़ जाता है। सोने चांदी से लेकर झाडू तक लोग खरीदते हैं। लेकिन फैशन के इस दौर में मिलावट खोरी भी खूब होती है। नकली चीज को असली बताकर दाम वसूले जाते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि असली और नकली की पहचान कैसे करें। अगर आप चांदी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको 5 तरीके बता रहे हैं जिससे आप चांदी के असली और नकली होने का पता लगा सकते हैं।
1 जब चांदी किसी अन्य धातु से टकराएगी तो घंटी जैसी आवाज करेगी, नकली चांदी लोहे जैसी आवाज करेगी
2 चांदी के उपर बर्फ का टुकड़ा रखें। असली चांदी में थर्मल कंडक्टिविटी रहती है, चांदी पर पड़ते ही बर्फ पिघलने लगेगी
3 नकली चांदी चुंबक की तरफ आकर्षित होगी, असली चांदी चुंबक से नहीं चिपकेगी
4 सोने की तरह चांदी पर हॉलमार्किंग की जाती है, हॉलमार्किंग से भी आप शुद्ध चांदी की पहचान कर सकते हैं। खरीदने से पहले हॉलमार्किंग देखें
5. इंटरनेशनल मार्किट में चांदी को बेचने के लिए चाँदी की मात्रा के अनुसार उस पर स्टाम्प लगी होती है। अगर उसमें मोहर नहीं लगी है, तो आप सावधान रहें।